Menu
blogid : 11207 postid : 8

ये क्या हो रहा है बाबा….?

kahunga
kahunga
  • 10 Posts
  • 10 Comments

1.यूपी की विधानसभा का पहला दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया…बजट का पहला दिन था..राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा था…विपक्षी बीएसपी के विधायक राज्यपाल पर कागज फेंक रहे थे….आरोप-प्रत्यारोप कर रहे बीएसपी विधायक राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की दुहाई दे रहे थे….तो इसका क्या मतलब निकाला जाए…विधानसभा में हमारे माननीय जनप्रतिनिधि कागज फेंक कर हंगामा कर रहे थे…आम आदमी के पैसों से चलने वाली विधानसभा में कोई ऐसा काम नहीं हो पाया जिसका लाभ जनता को मिल सकता….
2. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार के उस फैसले को गलत करार दिया जिसमें मुस्लिम समुदाय को 4.5 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की गई थी….कोर्ट का मानना है कि धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार आरक्षण देना गलत है…..तो सवाल ये कि जिस बात की इजाजत हमारे देश का संविधान ही नहीं देता है ..उस बात को सरकारें क्यों जायज ठहराने का काम करती है….संविधान के विरूद्ध जाकर क्यों आरक्षण का खेल खेलती है…..आरक्षण बुरा नहीं है ..पर वो संविधान के अनुसार होना चाहिए…..कब तक वोट-बैंक की राजनीति देशहित पर हावी होती रहेगी…..क्या इस फैसले देश के कर्णधार कुछ सबक लेंगे….
3.अन्ना ने लोकसभा की घोषणा के बाद जनआंदोलन की घोषणा की है….रामदेव का कहना है कि सरकार तो बेईमान है पर प्रधानमंत्री ईमानदार है..अन्ना टीम का मानना है कि प्रधानमंत्री और 15 मंत्री भ्रष्ट है….मुद्दे की बात ये कि क्यों सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर खामोश है ..जनलोकपाल लाने के संदर्भ में क्यों सरकार सार्थक कदम नहीं उठा पा रही…..क्या ये देश का दुर्भाग्य नहीं है कि लगभग 121 करोड़ की आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री को रिमोट और शिखंडी कहा जा रहा है..( मीडिया के अनुसार टीम अन्ना के एक सदस्य ने मनमोहन को शिखंडी की संज्ञा दी है)…
तो आखिर में …
देश में बढ़े पेट्रोल के दामों से आग लगी हुई है…सरकार म्यांमार में जाकर आतंकवाद पर चर्चा करते है…राज्य के सबसे बड़े प्रदेश की विधानसभा में विधायक सदन को शर्मसार करते है….देश की न्यायपालिका राज्य सरकार के फैसलों को गलत करार देती है….प्रधानमंत्री की साख दिन-ब-दिन गिरती नजर आती है…क्या देश वाकई में सही दिशा में जा रहा है……या जो देश में हो रहा हैं उनके दूरगामी परिणाम देश को भोगने के लिए अभी तैयार होना चाहिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply